हम जो भी हैं... आप जैसे हैं, जो साइड पे खड़े होकर सरकारों और पार्टियों को हमारा रोज़ काटते हुए देखते हैं।
किसी को लगता है हम लेफ्ट हैं। किसी को राईट। किसी को हम सेंटर की ग्रुत्वाकर्षण में फसे लगते हैं। पर यकीन मानिए हम आप जैसे ही हैं- आम लौंडे। जो साइड पे खड़े होकर सरकारों और पार्टियों को हमारा रोज़ काटते हुए देखते हैं। कभी बरसातों के गड्डों में फसते हैं हम, आप ही की तरह। कभी बस, मेट्रो में पिल के जाते हैं, आप ही की तरह। हम सब दो पहिया वाले हैं जो हिमाकत करके इश्क़ करते हैं और महंगी चौपहिया के सपने देखते हैं। ताकि जैगुआर ज़िन्दगी में मोबाइल में पड़ा गाना ही न रह जाए। हम जानते हैं कि आप भी अपनी अपनी ज़िन्दगी में उतनी ही रगड़ाई करवा रहे हैं। कहीं चुप हो कर गाली सुन लेते हैं तो कहीं (यहीं) आकर अपना अपना गुस्सा निकाल लेते हैं। हममें से कोई भी अम्बानी, टाटा और बिरला नहीं है। और जो है वो शायद हमारे पेज पे तो नहीं है। Vishal Gangwar Farrukhbad Village kanasi हम और आप वो हैं जो थक के ऑफिस से आते हैं और अगले दिन कुछ तोड़-फाड़ मचाने का झूठा वादा करके रात को सो जाते हैं। हम सब कह तो देते हैं कि "तू जानता नहीं कि मेरा बाप कौन है!" पर सच ये है कि हमारे बाप को हम ही जानते हैं और वो हम से भी ज़्य...