Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2020

हम जो भी हैं... आप जैसे हैं, जो साइड पे खड़े होकर सरकारों और पार्टियों को हमारा रोज़ काटते हुए देखते हैं।

किसी को लगता है हम लेफ्ट हैं। किसी को राईट। किसी को हम सेंटर की ग्रुत्वाकर्षण में फसे लगते हैं। पर यकीन मानिए हम आप जैसे ही हैं- आम लौंडे। जो साइड पे खड़े होकर सरकारों और पार्टियों को हमारा रोज़ काटते हुए देखते हैं। कभी बरसातों के गड्डों में फसते हैं हम, आप ही की तरह। कभी बस, मेट्रो में पिल के जाते हैं, आप ही की तरह। हम सब दो पहिया वाले हैं जो हिमाकत करके इश्क़ करते हैं और महंगी चौपहिया के सपने देखते हैं। ताकि जैगुआर ज़िन्दगी में मोबाइल में पड़ा गाना ही न रह जाए। हम जानते हैं कि आप भी अपनी अपनी ज़िन्दगी में उतनी ही रगड़ाई करवा रहे हैं। कहीं चुप हो कर गाली सुन लेते हैं तो कहीं (यहीं) आकर अपना अपना गुस्सा निकाल लेते हैं। हममें से कोई भी अम्बानी, टाटा और बिरला नहीं है। और जो है वो शायद हमारे पेज पे तो नहीं है। Vishal Gangwar Farrukhbad Village kanasi  हम और आप वो हैं जो थक के ऑफिस से आते हैं और अगले दिन कुछ तोड़-फाड़ मचाने का झूठा वादा करके रात को सो जाते हैं। हम सब कह तो देते हैं कि "तू जानता नहीं कि मेरा बाप कौन है!" पर सच ये है कि हमारे बाप को हम ही जानते हैं और वो हम से भी ज़्य...

CAA, NRC और NPR क्या है इन जुड़े सवाल क्या आप ऐसे समज सकते है

भारत में विरोध प्रदर्शनों की खबरें लगातार आ रही हैं, विरोध विवादास्पद नागरिकता कानून CAA को लेकर हो रहा है लेकिन और भी कई शब्द सुनाई दे रहे हैं, जैसे NRC और NPR वगैरह. 16 क्या आप बता सकते हैं कि विरोध प्रदर्शन क्यों हो रहे हैं? CAA पर पूरे भारत में हो रहे प्रदर्शन,और असम के प्रदर्शन एक-दूसरे से अलग हैं असम की सीमा बांग्लादेश से लगती है, असम में बांग्लादेश से बहुत सारे लोग आते रहे हैं जिनमें हिंदू और मुसलमान दोनों है. असम के लोगों को लगता है कि बाहर के लोगों के आने से उनकी भाषा-संस्कृति और राज्य की आबादी की बनावट प्रभावित होगी, असम की जनता बाहरी लोगों का विरोध कर रही है, चाहे वे हिंदू हों या मुसलमान. पूरे देश में हो रहे प्रदर्शनों में शामिल लोगों का कहना है कि यह भेदभाव करने वाला कानून है, उनका यह भी कहना है कि भारत के संविधान के तहत धर्म किसी भी मामले में निर्णय करने का आधार नहीं हो सकता. वहीं देश के अन्य हिस्सों में इस क़ानून का विरोध करने वाले मानते हैं कि नागरिकता का संशोधित क़ानून ‘असंवैधानिक’ है, मुसलमानों के साथ भेदभाव करता है इसलिए भारत के संविधान के अनुच्...