भारत में विरोध प्रदर्शनों की खबरें लगातार आ रही हैं, विरोध विवादास्पद नागरिकता कानून CAA को लेकर हो रहा है लेकिन और भी कई शब्द सुनाई दे रहे हैं, जैसे NRC और NPR वगैरह. 16 क्या आप बता सकते हैं कि विरोध प्रदर्शन क्यों हो रहे हैं? CAA पर पूरे भारत में हो रहे प्रदर्शन,और असम के प्रदर्शन एक-दूसरे से अलग हैं असम की सीमा बांग्लादेश से लगती है, असम में बांग्लादेश से बहुत सारे लोग आते रहे हैं जिनमें हिंदू और मुसलमान दोनों है. असम के लोगों को लगता है कि बाहर के लोगों के आने से उनकी भाषा-संस्कृति और राज्य की आबादी की बनावट प्रभावित होगी, असम की जनता बाहरी लोगों का विरोध कर रही है, चाहे वे हिंदू हों या मुसलमान. पूरे देश में हो रहे प्रदर्शनों में शामिल लोगों का कहना है कि यह भेदभाव करने वाला कानून है, उनका यह भी कहना है कि भारत के संविधान के तहत धर्म किसी भी मामले में निर्णय करने का आधार नहीं हो सकता. वहीं देश के अन्य हिस्सों में इस क़ानून का विरोध करने वाले मानते हैं कि नागरिकता का संशोधित क़ानून ‘असंवैधानिक’ है, मुसलमानों के साथ भेदभाव करता है इसलिए भारत के संविधान के अनुच्...
kurmi Samaj History
The Gahadvala, or Gaharwar,{gangwar} was a Hindu dynasty that ruled the kingdom of Kannauj for approximately a hundred years, beginning in the late eleventh century.